मिर्जापुर- उच्चाधिकारियों के संरक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहेl अभियान के क्रम में जीआरपी थानाध्यक्ष मीरजापुर केदारनाथ मौर्या के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी जीआरपी बिन्ध्याचल मयहमराहियान हेड कांस्टेबल अनिल कुमार राय, का0 शिवजी सिंह, जितेन नाथ, अबरार खान गश्त पर थेl तभी मुखबिर ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म परिसर में यात्रियों का सामान चोरी करने वाला अभियुक्त खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर बिन्ध्याचल रेलवे प्लेटफार्म न० 1 के पूर्वी छोर के ढलान से राजन मौर्या पुत्र लक्ष्मी मौर्या निवासी नचनियावीर अमरावती चौराहा थाना बिन्ध्याचल जिला मीरजापुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।अभियुक्त एक शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है और लुटेरा किस्म का व्यक्ति है। आभियुक्त के पास से 80 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम व 1050 रूपये नगद बरामद हुआ।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
रेलवे पुलिस ने आज फिर एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
