रेलवे ने स्कूलों और क्रासिंगों पर लगाई शिक्षा अदालत

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी इज्जतनगर डा. हरीश रैडतोलिया के नेतृत्व में रेल क्रासिंगों पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-बीसलपुर रेल खण्ड पर स्थित समपार संख्या 1/सी, 2/सी, 4/सी, 5/सी एवं 6/सी पर जनजागरण और प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रेल से जुड़ी जानकारियां दी। शिक्षा अदालत के तहत संरक्षा सलाहकार (सवारी एवं माल डिब्बा) एवं संरक्षा सलाहकार (टीआरडी) द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं का रेल संरक्षा से संबंधित उनका ज्ञानवर्धन किया। शिक्षा अदालत के दौरान अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार ना करने, केवल रेलवे फाटकों से ही ट्रैक पार करने, समपार पर कार्यरत गेटमैन पर फाटकों को खोलने के लिए अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने के साथ-साथ रेलवे ट्रैक व विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, मवेशियों को रेलवे ट्रैक के पास न चराने, रेल लाइन के पास पतंग न उड़ाने एवं ओएचई मास्ट को न छूने आदि के संबंध में मौखिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर संरक्षा पोस्टरों का वितरण भी किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *