रेलवे को निजीकरण से बचाने के लिए सेमिनार मे जुटा बरेली शहर

बरेली। ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर विरोध सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को रेल बचाओ देश बचाओ आंदोलन को स्वरूप देने के लिए शहर के विभिन्न वर्गों जिसमें प्रोफेसर, छात्र संघ, अभिभावक संघ, एलआईसी, इनकम टैक्स, रोडवेज, व्यापारी संघ, बैंक, सेल टैक्स, आरटीआई एक्टिविस्ट तथा व्यापार मंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा सहित बरेली शहर के तमाम गणमान्य नागरिकों ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा आयोजित सेमीनार में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयकर कर्मचारी महासंघ के जोनल सचिव रविन्द्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बी.टी.एफ के अध्यक्ष सुनील जैन रहे। सभी ने इस अवसर पर रेलवे को निजी हाथों में जाने का पुरजोर विरोध किए जाने का संकल्प लिया। नरमू के केंद्रीय अध्य्क्ष बसन्त चतुर्वेदी ने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व एफडीआई का मुखर विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब सत्ता में आने के उपरांत रक्षा क्षेत्र तक में एफडीआई को लागू करने का प्रयास कर रही है। सेमीनार की अध्यक्षता नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने की तथा संचालन मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक ने किया। इस अवसर पर संजीव मेहरोत्रा, गीता शांत, चारु मेहरोत्रा, सुरेंद्र रस्तोगी, ठाकुर श्रवण सिंह, शिव प्रताप सिंह यादव, सुनील यादव, अंकुर सक्सेना, चन्द्रभान सुमन, काशिफ़ जमाल तथा मुकेश सिंह चौहान आदि वक्ताओ ने अपनी अपनी बात रखी। इस अवसर पर मंडल मंत्री कामरान अहमद, रामकिशोर, परवेज अहमद, नूतन प्रकाश, रईस अहमद, भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, प्रदीप कुमार, आराम सिंह, जगदीश, आर.के.पांडेय, अजयेंद्र सिंह, मोहम्मद यूनुस, कृष्ण स्वरूप द्विवेदी, सोमनाथ बैनर्जी व मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *