बरेली। एआईआरएफ के आव्हान पर 14 से 19 सितंबर तक मनाए जा रहे विरोध सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को रेल कर्मियों व पदाधिकारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में मंडल के सभी पदाधिकारियों ने कार्यालयों तथा कार्यस्थलों पर जाकर कार्य कर रहे कर्मचारियों के हाथ में काला फीता बांधकर रेलवे में हो रहे निजीकरण व निगमीकरण का विरोध दर्ज कराया। साथ ही शनिवार की सुबह 9 बजे से11 बजे तक लाखों की तादात में कर्मचारियों ने #saverailwaysavenation लिखकर प्रधानमंत्री, रेल मंत्री तथा एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को ट्वीट तथा रिट्वीट भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। जिन्होंने विरोध सप्ताह को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया कि शनिवार को 10 मिनट तक अपने घरों की सभी लाइटें बंदकर सरकार को सचेत करने का काम करे। इस अवसर पर मण्डल मंत्री कामरान अहमद, रईस अहमद, नूतन प्रकाश, सोमनाथ बनर्जी, ब्रजभूषण, कुलदीप आर्या, मोहम्मद यूनुस व मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव