बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मनन सभागार में हुई। अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने विकास योजनाओं, यात्री सुविधाओं में हो रहे सुधारों एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं से सदस्यों को अवगत कराया। बताया कि स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज, अंडरपास, यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, स्वच्छता व आरक्षण प्रणाली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सदस्यों ने यात्रियों की समस्याओं, सुझावों और अपनी अपेक्षाओं को विस्तार से साझा किया। जैसे कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण, स्टेशन पर दिशा सूचक संकेतक, अनावश्यक अवागमन रोकने के लिए अंडरपास का निर्माण, पारदर्शी व्यापार नीति, टिकट बुकिंग सुविधा आदि। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि समिति के सुझाव रेल यात्रियों के हित मे मण्डल रेल उपयोकर्ता परामर्शदात्री समिति उपयोगी हैं और उनके अनुरूप कार्य योजना बनाई जाएगी, ताकि भविष्य में और बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेहान रजा रिजवी ने किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एसपी तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) प्रतीक गौतम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) सुशील कुमार, वरिष्ठ मंडल रेल उप मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) जन्मेजय उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल संचार अभियंता (समन्वय) अजय कुमार, मंडल सुरक्षा अधिकारी उत्कर्ष नारायण सहित मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों में मुरादाबाद, अमरोहा, शाहजहांपुर, बरेली व अन्य क्षेत्र से आए प्रतिनिधि भी शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव