बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के भिटौरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। युवा अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा कि नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा स्टेशन पर मात्र एक इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-14316) का ही ठहराव है। नगर की आबादी लगभग 50 हजार है जबकि आसपास की शाही, शेरगढ़, शीशगढ़ नगर पंचायतों और सौ से अधिक गांवों को मिलाकर करीब डेढ़ लाख लोग इस स्टेशन से लाभान्वित हो सकते है। पहले यहां दिल्ली-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव था। जिसे वर्षों पहले बंद कर दिया गया। ज्ञापन मे गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13307-13308), अयोध्या एक्सप्रेस (14205-14206), हावड़ा मेल (13005-13006) और लखनऊ मेल (12229-12230) का ठहराव भिटौरा स्टेशन पर किए जाने की मांग की गई है।।
बरेली से कपिल यादव