बरेली। किसानो के रेल रोको आंदोलन को लेकर बरेली जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए। बरेली जंक्शन पर 24 सदस्यीय आरपीएफ और जीआरपी की टीम लगाई गई है ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी रेल ट्रैक पर नही पहुंच सके। वही किसान आंदोलन के चलते बरेली में प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशनों तक नहीं पहुंचने दिया गया। चौकी चौराहा और कचहरी के पास से ही किसान यूनियन नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बरेली मे रेल रोको आंदोलन के लिए कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे किसान एकता संघ के प्रदेश प्रभारी डॉ. रवि नागर सहित कई नेताओं को पुलिस ने चौपुला चौराहे से हिरासत मे लिया। डॉ. रवि नागर के अलावा उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव राजीव शांत, किसान एकता संघ के मंडल प्रभारी इरशाद अली, मंडल अध्यक्ष चौधरी श्रीपाल को गिरफ्तार किया है। सभी को सुभाषनगर थाने में ले जाया गया। किसान एकता संघ की ओर से सेठ दामोदर स्वरुप पार्क में धरना प्रदर्शन और फिर रेल रोको आंदोलन के लिए जंक्शन जाने का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे रवि नागर को पुलिस ने पकड़ लिया। किसानों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से रोकने के लिए जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं स्टेशनों पर भारी फोर्स तैनात है। जंक्शन की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस नजर रख रही है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली जंक्शन, बिलपुर, पितांबरपुर, बरेली कैंट, सीबीगंज, धनेटा, नगरिया सादात, रामगंगा, बिशारतगंज और आंवला में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए है। बरेली आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिसौदिया का कहना है कि जितने भी प्रमुख स्टेशन और क्रासिंग है वहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। सिविल पुलिस से भी सहयोग लिया गया है। इज्जतनगर मंडल मे बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा और बहेड़ी में ट्रेन रोकने की सूचना पर आरपीएफ कमांडेंट ने अपनी विशेष टीमें लगी है।।
बरेली से कपिल यादव