दिल्ली- भारत वर्ष के सबसे विश्वसनीय , निर्भिक तथा यस्शवी पत्रकार रवीश कुमार को इस वर्ष का प्रतिष्ठित ‘रेमोन मैगाशेसे-अवार्ड’ मिला है । इसे एशिया का ‘नोबल पुरस्कार’ भी कहा जाता है । पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी ने रवीश कुमार का इस अवार्ड के लिए चयन किया है । फिलीपाइन्स सरकार के इस पुरस्कार में नकद राशि के अलावा प्रशस्ति-पत्र भी शामिल होता है । अतीत में विश्व की चुनींदा जानमानी हस्तियों को ही यह पुरस्कार मिला है । भारत के लिए यह गौरव का पल है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे किसी पत्रकार को इस सम्मानजनक पुरस्कार के लिए चुना गया है । अंतराष्ट्रीय जगत में इस अवार्ड को पाना बहुतों का सपना होता है , लेकिन रवीश कुमार जैसे महान पत्रकार की शख्सियत के लिए ऐसे अवार्ड बहुत छोटे हैं । रवीश कुमार एक ऐसे शख्स हैं जिनका नाम जुड़ने से किसी भी अवार्ड की अहमियत एकदम दुगुनी हो जाती है । रवीश कुमार एक उम्दा पत्रकार तो हैं ही , एक इंसान के तौर पर भी वे बहुत शानदार व्यक्ति हैं । रवीश जी के देश विदेश में करोड़ों प्रशंसक हैं । जहां भी वे जाते हैं , हजारों लोग उनके साथ सैल्फी लेने को उतावले हो उठते हैं । उन जैसी सोच के व्यक्ति बहुत ही विरले होते हैं । रवीश कुमार जी को मिल रहे इस अवार्ड से मैं खुद भी रोमांचित अनुभव कर रहा हूं । बधाई रवीश कुमार जी । बधाई उनके असंख्य प्रशंकों को भी ।