सीतापुर- सीतापुर के रेउसा रविवार को दोपहर बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रेउसा चौराहे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को भी सम्बोधित किया ।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी देश के गौरव थे ।उन्होंने श्यामाप्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाई । आज देश एवं प्रदेश की सरकारों ने गांव गरीब कमजोरों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये हैं ।किसानों को सम्मान निधि, उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल रहा है ।केन्द्र की मोदी सरकार ने गांवों का विद्युतीकरण, मुफ्त गैस सिलेंडर, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज,गरीबों को आवास, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलवाई इसके अलावा अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया है । देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं, कमजोरों ,दलितों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धारा 370 को एक ही झटके में हटा दिया और राममंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को भी दूर करते हुए अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया ।उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में बिना भेदभाव व भ्रष्टाचार के तीन लाख से अधिक बेरोजगारों को नौकरियां दीं ।संविदा कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि की गई ।स्वतंत्र देव् सिंह ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को शहजादे की संज्ञा देते हुए कहा कि अगर प्रदेश में सपा सरकार आयी तो अराजकता व गुंडागर्दी बढ़ेगी ।लाल टोपी वाले गुंडे होते हैं । इसलिए सभी लोग सतर्क होकर आगामी विधानसभा चुनाव में कमल के फूल वाला बटन दबाकर पुनः भाजपा सरकार बनायें ।लक्ष्मी जी साइकिल हाथ के पंजे व हाथी से नहीं आती हैं ,उनका वाश कमल में है ।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पूर्ववर्ती सपा बसपा कांग्रेस की सरकारों को नाकारा बताया ।उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए जनसमुदाय से हाथ उठवाकर समर्थन मांगा । क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी के अथक प्रयासों के चलते लगभग नौ करोड़ रुपयों की लागत से रेउसा चैराहे का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कराया गया है । इस दौरान पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्रा, विधायक महेंद्र सिंह यादव,सुरेश राही, सुनील वर्मा,रामकृष्ण भार्गव, पूर्व विधायक किशोरी लाल शुक्ला, रामपाल यादव,रामहेत भारती ,पूर्व विधानपरिषद सदस्य राकेश सिंह, ने भी जनसभा को सम्बोधित किया ।जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ल ने किया ।इस मौके पर विशेष रूप से राकेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश मिश्रा, सतनाम सिंह, आदि मौजूद थे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी