रेउसा /सीतापुर- प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री विकास कार्यो के प्रति संवेदनशील है वही दूसरी तरफ जिम्मेदार लोग सरकार के दिशा निर्देश की धज्जियां उड़ाते रहते हैं।मामला रेउसा चौराहें पर हो रहे सुंदरी करण में ठेकेदार व जेई मनीष शुक्ल की मिलीभगत से हो रही भारी संख्या में अनियमितता।नाले की खोदाई में किसी साइड में हो रही 6 मीटर पर तो कही पर 7 मीटर पर जबकि मानक के हिसाब से सभी रोड़ों पर बराबर होना चाहिए था ।तथा ठेकेदार के सुपरवाइजर राकेश यादव व जेई मनीष शुक्ला की मिलीभगत से रोड़ साइडों से निकाली गई मिट्टी को लोगों से पैसे लेकर की जा रही मिट्टी पटाई जिससे सरकार के राजस्व को लगा रहे चूना ,तथा नाले की निर्माण की सामग्री में भी भारी मात्रा में अनिमियता लेकिन जेई मनीष शुक्ल इसपर नही दे रहे ,इस बिषय पर कोई ध्यान।सुपर वाइजर राकेश यादव कहते हैं कि मै मिट्टी बेचू या कुछ करू मेरा कोई कुछ नही कर सकता है ,मेरी पहुच बहुत ऊपर तक है पत्रकार मेरा कुछ नही कर सकते है चाहे जितना छापे मेरा कुछ नही होगा। जब इस सम्बंध में जेई मनीष शुक्ल से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आप को इससे क्या आपत्तिय है इतना कहकर फोन काट दिया गया और जेई के द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।जिम्मेदार लोगों का ऐसा रवैय्या प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश को किरकिरी कराने मे पूरी तरह से लगा हुआ है।अब देखना होगा कि शासन व प्रशासन के आलाधिकारी इस मामले मे किस प्रकार की कार्यवाही करते हैं।
– सीतापुर से राम किशोर अवस्थी