रुड़की। उत्तराखंड राज्य में चुनाव तिथि घोषित होने से चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। 14 जनवरी को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सामने आ जाएगी वही माह में 28 जनवरी तक सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनता के बीच होंगे। इस बार रुड़की से कांग्रेस सीट बड़ी हॉट सीट बनी गई है। कोई भी व्यक्ति यह अंदाजा नहीं लगा पा रहा है कि इस बार रुड़की विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से किसे प्रत्याशी बनाएगी। क्योंकि, नगर में चार नाम ऐसे उजागर हो रहे हैं, जो हर मामले में मजबूत हैं। सभी को जनता का भारी समर्थन है। और जनहित के कार्यों में भी सभी आजतक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। पूरा शहर इन्हें अच्छी तरह जानता पहचानता है।
रुड़की विधानसभा सीट से 15 लोगों ने कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी पेश की है टिकट वितरण का समय नजदीक आ चुका है वही सूत्र बताते है कि टिकट की लड़ाई भी सिमित लोगों के बीच ही सिमट कर रह गयी है। जिसमें सबसे पहले हम चर्चा करते हैं पुराने कांग्रेसी नेता पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा की। हरीश रावत गुट से माने जाने वाले शर्मा का पूरा परिवार ही कांग्रेस समर्पित रहा है। इस बार इस उनके पुत्र रजनीश शर्मा टिकट के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने हाईकमान को विश्वास दिलाया है कि अगर उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया तो वे यकीनन विजयी होंगे। वहीं कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार कांग्रेस प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व मेयर यशपाल राणा हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के करीबी राणा लम्बे समय से तैयारियों में जुटे हैं भी रुड़की विधानसभा जाहिर कर चुके हैं। यशपाल राणा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कई बार उनकी एक आवाज पर शहर, गांव के हर कोने से हजारों की भीड़ लोगों ने देखी है। अपने स्वाभिमान, दबंग छवि ने उन्हें सबसे अलग बना रखा है। अपने पांच साल के मेयर के कार्यकाल में उन्होंने बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किये हैं, जिन्हें जनता आज तक नहीं भुली है। वहीं पुराने कांग्रेसी परिवार से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस सेवादल के कोषाध्यक्ष रहे स्व. राम बिहारी गुप्ता के पुत्र सचिन गुप्ता कांग्रेस से टिकट के मजबूत दावेदार हैं।जहां तक सचिन गुप्ता के बारे में शहर की जनता का ख्याल है, उन्होंने कोरोना काल में जरुरतमंदों की खुले दिल से भारी सहायता की है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां की गरीब बस्तियों में सचिन गुप्ता ने सहायता नहीं पहुंचाई। सचिन गुप्ता का दावा है कि अगर कांग्रेस से उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह भारी मतों से चुनाव जीत कर दिखायेंगे। इसके अलावा होटल व्यवसायी हंसराज सचदेवा टिकट के लिए मजबूती के साथ मैदान में हैं। गत दो माह में उन्होंने संगठन के बिभिन्न कार्यक्रम किये जिसमें चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शामिल हुए उन्होंने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करवाई और जीत का दावा ठोकते नजर आते हैं।वही पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी के प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप सैनी भी कांग्रेस के टिकट पर प्रबल दावेदार है। डीपी सैनी की अब तक कि जितनी राजनीति का करियर है उससे यह स्पष्ट है कि वह स्वच्छ राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। शहर में लगे उनके होर्डिंग और बैनर भी उन्हें और उनकी सोच को सबसे अलग दर्शाते हैं। एक सकारात्मक सोच के साथ वह शिक्षानगरी के लिए कुछ करने की सोच रखने वाले डीपी सैनी टिकट पाने में कितने कामयाब रहते हैं यह जल्द ही सामने आ जायेगा। अब देखना यह है कि कांग्रेस हाईकमान इनमें से किस को कांग्रेस का प्रत्याशी बना सकता है। यह अभी भविष्य के गर्भ में है। अब तक भी कोई जनप्रतिनिधि या अन्य राजनीतिज्ञ यह बताने की स्थिति में नहीं है कि कांग्रेस का रुड़की विधानसभा प्रत्याशी कौन होगा?
– रूड़की से इरफान अहमद