बरेली। रुहेलखंड विद्यालय मे एमबीए छात्रों ने विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व मे भीषण गर्मी में परीक्षा हटाने के मांग करते हुए एक बार फिर से प्रदर्शन किया। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार का घेराव किया। इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व मे बीएएमएस के छात्रों ने भी सप्लीमेंट्री परीक्षा में चुनौती मूल्याकंन की मांग उठाई। दोनों छात्र गुटों ने छात्रों की मांग के लिए कुछ देर तक एक साथ होकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की बिजली काट दी और पर्दे फाड़ दिए। कार्यालय का दरवाजा बंद कर परीक्षा नियंत्रक को लगभग डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस बुलवाकर परीक्षा नियंत्रक को बाहर निकलवाया। इस दौरान तीखी झड़प हुई। एमबीए के छात्रों की सोमवार को परीक्षा थी। सभी छात्र सुबह ही एमबीए विभाग पहुंच गए। मगर आधे छात्रों ने परीक्षा दी और आधे ने बहिष्कार कर दिया। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में बिजली-पानी की बहुत समस्या है। हम लोगों की बिल्कुल भी पढ़ाई नही हो पा रही है। गर्मी की छुट्टियां हो चुकी हैं। उसके बाद भी हमारी परीक्षाएं कराई जा रही है। यदि बी फार्मा की परीक्षा हट सकती है तब फिर एमबीए की परीक्षाएं क्यों नही हटाई जा रही है। परीक्षा नही हटने से आंदोलन कर रहे छात्र और बिफर गए। इसी बीच छात्रों के समर्थन में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी यूनिवर्सिटी पहुंच गए। इन लोगों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव शुरू ही किया था कि समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी भी बीएएमएस के छात्रों के साथ पहुंच गए। बीएएमएस के छात्रों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा मे चुनौती मूल्याकंन देने की मांग को उठाया। समाजवादी छात्र सभा और विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने प्रशासनिक भवन की बिजली काट दी। इससे अंधेरा छा गया। पंखे-एसी बंद होने से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई। पसीने से तरबतर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। छात्रों ने वीसी की अनुपस्थिति में परीक्षा नियंत्रक के फैसला न लेने पर उनके साथ जमकर अभद्रता की। विभागाध्यक्ष के नहीं आने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए खूब नारेबाजी की। उनके कार्यालय के पर्दे फाड़ दिए। छात्रों को उग्र होता देख सुरक्षा प्रभारी सुधांशु शर्मा ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय का ताला खुलवाया। करीब डेढ़ घंटे बाद परीक्षा नियंत्रक बाहर निकल पाए। बीएएमएस के छात्रों ने प्रशासनिक भवन केबाहर लापता वीसी लिखा पोस्टर देर शाम में चस्पा कर दिया। इस दौरान गंगाशील कॉलेज, श्री सत्या मेडिकल कॉलेज, विवेक कॉलेज, संजीवनी मेडिकल कॉलेज, धनवंतरी मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ समाजवादी छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव, अनिकेत यादव, जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, छात्र नेता मुकेश यादव, करण सिंह, अजय मल्लिक, कार्तिक आदर्श, विशाल, धर्मवीर सिंह, विक्रांत, सुनील, तबस्सुम आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव