बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में नए कुलपति प्रोफेसर कृष्णपाल सिंह ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। कैंपस में आने के बाद प्रोफेसर कृष्णपाल सिंह ने प्रशासनिक भवन स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कुलपति को बधाई देने के लिए कई प्रोफेसर शिक्षक नेता व कर्मचारी भी पहुंचे। लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालय में कुलपति की तैनाती नहीं हो पा रही थी। बता दें कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला का कार्यकाल 24 अप्रैल को ही पूरा हो गया था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण शासन ने कुलपति का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया था। प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह इससे पहले चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार हरियाणा के कुलपति थे और उसी दौरान महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के फाउंडर कुलपति भी रह चुके हैं। प्रोफेसर के पी सिंह एक विश्वविख्यात वैज्ञानिक हैं। नैनोटेक्नोलॉजी, मॉलीकूलर डायग्नोस्टिक, नैनो बॉयोसेंसर्स, बायो एनर्जी तथा अलाइड एग्रीकल्चर जैसे शोध कार्यों में विशेष दक्षता रखते हैं। प्रोफेसर सिंह को कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उनकी जैव भौतिकी में विशेषज्ञता है। कुलपति बनने पर पंत विवि के शिक्षकों व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।।
बरेली से कपिल यादव