बरेली। सोमवार को एमजेपी रूहेलखंड विश्व विद्यालय की नई वेबसाइट को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने लांच किया। इसके साथ ही सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। विश्व विद्यालय की वेबसाइट में कई तरह के बदलाव किए गए। जिससे छात्रों को आसानी से जानकारी मिलेगी। प्रवेश प्रक्रिया का वाउचर भी कुलपति ने जारी कर दिया है। इसमें ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के साथ महाविद्यालयों में प्रवेश की भी जानकारी दी गई है। प्रवेश से जुड़ी जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय और इससे जुड़े हुए बरेली और मुरादाबाद मंडल के करीब 550 कॉलेज विश्वविद्यालय से संबंधित है। अब विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेजों की जानकारी छात्र छात्राओं को एक क्लिक पर मिल सकेगी। समारोह के दौरान कुलपति ने संबोधित करते हुए कहा कि अब शिक्षकों व छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय से जुड़े अन्य लोगों को यूनिवर्सिटी और कॉलेज की तमाम जानकारी ऑनलाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आसानी से मिल सकेंगे। यहां अभी तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपडेट न होने के कारण भ्रम की स्थिति रहती थी। इस वेबसाइट पर पूरे शैक्षिक सत्र की तमाम शैक्षिक और खेल गतिविधियों की जानकारी स्नातक व परास्नातक के मुख्य परीक्षा कार्यक्रम, सेमेस्टर परीक्षाएं, प्रयोगात्मक परीक्षा, प्रवेश प्रक्रिया समेत तमाम जानकारी अपलोड की गई है। इस वेबसाइट को तैयार करने की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एसएस बेदी को दी गई थी। डॉ एसएस बेदी ने इस दौरान कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़ी तमाम जानकारियां और नई शिक्षा नीति के तहत बनाए गए सभी नियम में बदलाव भी वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। इस वेबसाइट को अपडेट करने के लिए विभाग की एक बड़ी टीम का अहम योगदान रहा है। रोहिलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर तमाम गतिविधियों के साथ-साथ शोध कार्य को विशेष प्राथमिकता दी गई है इसलिए शोध कार्यों से संबंधित तमाम जानकारियों के लिए शोध निदेशालय का अलग से पेज बनाया गया है। जिस पर पीएचडी स्कॉलर और गाइड की तमाम जानकारियां मिल सकेंगी। इस वेबसाइट के शोध निदेशालय के पेज से पीएचडी के तमाम आने वाले रिसर्च प्रोजेक्ट और प्रवेश प्रक्रिया की भी सभी जानकारी दी जाएगी। जिससे कि छात्र-छात्राओं और शोध कार्य करने वाले शोधार्थियों को ज्यादा परेशानी न हो।।
बरेली से कपिल यादव