बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग मे लैब असिस्टेंट की नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गए। युवक को विश्वविद्यालय के नाम से एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया और उसे 28 जून को विभाग मे भेजा गया। जब युवक विभाग में पहुंचा तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। उसने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की। इस पर सुरक्षा प्रभारी सुधांशु की टीम ठग को पकड़ने में जुट गई। बुधवार को ठग को और पैसे देने का लालच देकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास बुलाकर पकड़ लिया गया और थाना बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया। विश्वविद्यालय की ओर से पीड़ित युवक को भी थाने में तहरीर देने के लिए भेजा गया लेकिन पुलिस ने देर रात तक मामले मे कोई रिपोर्ट दर्ज नही की। सतेंद्र कुमार ने तीन दिन पहले कुलसचिव कार्यालय मे शिकायत की उससे पादप विभाग में लैब असिस्टेंट की नौकरी लगवाने के बहाने ठगी हुई है। उसकी नौकरी लगवाने के लिए दो लाख रुपये से अधिक मांगे थे। उससे ठग ने एक लाख रुपये नकद और 50 हजार रुपये ऑनलाइन खाते में लिए गए। इसके बाद उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। उससे कहा कि 28 जून को विश्वविद्यालय के पादप विभाग में जाकर ज्वाइनिंग कर ले। जब वह पहुंचा तो फर्जीवाड़े का पता चला। थाना प्रभारी बारादरी धनंजय पांडे ने बताया कि एक छात्र ने ठगी की है। पीड़ित की मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव