बरेली। रोहिलखंड विश्वविद्यालय का 23वां दीक्षांत समारोह 13 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर के अटल सभागार मे आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगे। इसके अलावा झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी शामिल होंगे। उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। समारोह में दो-दो राज्यपाल आने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरती जा रही है। राज्यपाल की सुरक्षा टीम मंगलवार रात तक विश्वविद्यालय पहुंच सकती है। इस संबंध मे जिला प्रशासन की ओर से टीम के लिए एक लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त करने और ठहरने के इंतजाम के बारे मे जानकारी ली गई। विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड शुरू करने का फैसला किया है। इस अवार्ड के तहत शिक्षा, शोध एवं सेवा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। वही दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी समितियां अपने-अपने हिस्से का काम करने मे जुटी है। समारोह मे 94 टॉपर्स को स्वर्ण पदक और 111 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएगी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आईआईटी रोपण के निर्देशक प्रो. राजीव अहुजा, उच्च शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। समारोह के कार्यक्रम और परेड का आज रिहर्सल किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
