बिहार/मझौलिया- रविवार के दिन रुलही पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय विसम्भरा के परिसर में मिशन मर्यादा के तहत हुआ पंचायत का ओडीएफ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएसएस अभय कुमार ने की।इस मौके पर मुखिया सोहगी देवी, उप मुखिया रामनरेश सिंह,सहित वार्ड सदस्य जितेंद्र दास, सुंरपति देवी,सलमुन खातून, संध्या देवी,शंकर राम, सुदामा ठाकुर, प्रभावती देवी को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को सम्बोधि करते जेएसएस अभय कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना पंचायत में सफल होता दिख रहा है।आमजनों में भी खुले में शौच से मुक्ति को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है।इस मौके पर यूनिसेफ से उत्तम कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सपथ दिलाया कि हम शौचालय का उपयोग करेंगे ,खुले में शौच नही करेंगे के साथ पंचायत को स्वछ रखेंगे।इस अवसर नोडल पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद,सहायक नोडल पदाधिकारी सतपाल मित्र, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार, समाजसेवी दीनबंधु सिंह(बाबा)पंचायत सचिव ओम प्रकास शुक्ल सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर मुखिया सोहगी देवी सहित पंचायत के सभी 8 वार्ड सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रुलही
पंचायत के सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट