मीरजापुर- मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र में गत 12 सितंबर की रात्रि को ट्रक चालक की हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस अधीक्षक शालिनी पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार में आज पत्रकारों के समक्ष पत्रकार वार्ता में खुलासा किया उन्होंने बताया कि पचास हजार रुपए के लेन-देन में ट्रक चालाक की हत्या की गई थी।जिसमें दोनों आरोपी हत्या में शामिल होना स्वीकार भी कर लिया है और इनके पास से कत्ल करने वाला चाकू व मोबाइल भी बरामद किया गया है ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी सीताराम का पैसा बब्बू कोल ने लिया था। जिस पर कई बार विवाद हुआ था घटना वाले दिन को रात्रि में जमकर शराब पिलाई गई और ले जा कर धार धार हथियार से हत्या कर दी गई जो कि काली खोह स्थित पीठ के पास फेंक दिया गया था।
गिरफ्तार, हुए दोनों आरोपियो मे इसी थाना क्षेत्र के देवरी ग्राम का रमेश यादव का पुत्र सीताराम यादव व दूसरा आरोपी इसी थाना क्षेत्र के अमरावती चौराहा का पन्नालाल बिंद का पुत्र गोपाल बिंद है। इन दोनों आरोपियों को रविवार के सायं काल लगभग 5 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के अकोढ़ी स्थित गौरी गणेश शिव मंदिर के पास से मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
मृतक का मुख्य आरोपी सीताराम दोस्त है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस अधीक्षक का कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर का कुशल पर्यवेक्षण इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद सिन्हा स्वाट टीम के प्रभारी उप निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा उप निरीक्षक विनोद कुमार दुबे कांस्टेबल सचिन राय शाहिद अंसारी बृजेश सिंह राज सिंह राणा प्रदीप राय रजनीश सिंह तथा नरेंद्र बहादुर सिंह का विशेष योगदान रहा।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट