अलीगंज, बरेली। फर्जी शिकायत खत्म कराने को बैंक अकाउंट मे तीस हजार रिश्वत मांगने का आरोपी सस्पेंड दरोगा पीड़ित को धमकाने उसके घर पहुंच गया। मामला एसएसपी तक पहुंच गया। वहीं मुकदमे के आरोपी की मां ने भी पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर दोनों के खिलाफ थाना अलीगंज मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र के अमरोली गांव के सूरज वर्मा ने महिला आयोग मे अलीगंज क्षेत्र निवासी किसान के खिलाफ उसकी बेटी के नाम से शिकायत की थी। महिला आयोग से मामला जांच को सीओ आंवला को भेजा गया। जिसमें शिकायत फर्जी पाई गई। इसके बाद सीओ के आदेश पर किसान ने सूरज वर्मा, उसके भाई हेम सिंह और तीन-चार अज्ञात के खिलाफ थाना अलीगंज मे मुकदमा दर्ज कर दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचक एसआई राजकुमार सिंह ने किसान से महिला आयोग मे की गई शिकायत खत्म कराने के नाम पर अपना बैंक खाता नंबर देकर उसमें 30 हजार रुपये डालने को कहा। किसान ने सोमवार को मामले में एसएसपी सुशील घुले से शिकायत की तो उन्होंने दरोगा राजकुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया। बुधवार को पीड़ित किसान दोबारा एसएसपी के समक्ष पेश हुआ और आरोप लगाया कि सस्पेंड होने के बाद दरोगा राजकुमार सिंह शराब पीकर उनके घर पहुंचा। सस्पेंड कराने का बदला लेने के लिए उसने आरोपी पक्ष द्वारा ही उन्हें फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी अजय शुक्ला को फोन कर दिया। इस पर थाना प्रभारी ने दरोगा को डांटा तो वह चला गया। किसान का कहना है कि दरोगा राजकुमार सिंह की धमकी के बाद आरोपी सूरज वर्मा की मां उनके पीछे पड़ गई है। मंगलवार को उसने रास्ते मे उनका व उनके भाई का पीछा किया और फिर घर आकर गाली गलौज किया। उसने धमकाया कि वह उन लोगों को दुष्कर्म के मुकदमे में जेल भिजवाएगी। एसएसपी सुशील घुले के आदेश पर थाना अलीगंज में दरोगा और आरोपी की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव