बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे शराब पीने के लिए डेढ़ सौ रुपये की उधारी की वजह से रिटायर महिला दरोगा के बेटे की दोस्त ने हत्या कर दी। अपने साथियों के साथ उसे बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को इलाज लिए अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना इज्जतनगर पुलिस ने तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव धनौरा माफी का रहने वाले 40 वर्षीय अरुण शर्मा उर्फ अनुज की मौत के बाद उसके दोस्त शिवम चौधरी ने बताया कि बुधवार को दोनों लोग बैरियर टू शराब भट्टी पर शराब पीकर घर को लौट रहे थे। गांव की पुलिया के पास गांव निवासी राहुल मिला। उसने डेढ़ सौ रुपये उधार ले लिए थे जब अरुण ने अपने रुपये मांगे तभी दोनों में गाली-गलौज होने लगी। जिसमें राहुल ने अरुण को थप्पड़ मार दिया। कुछ देर बाद अपने दोस्तों वासु और ख्वाजा के साथ आकर पुलिया के पास अरुण को घेर लिया और लोहे की रॉड से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने राहुल, वासु और ख्वाजा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अरुण की मां दरोगा पद से रिटायर है।।
बरेली से कपिल यादव