देवरनियां, बरेली। जनपद के कस्बा रिछा मे रविवार को खाद कारोबारी के मकान मे अचानक आग लग गई। मकान से लपटें निकलने के साथ धुएं का गुबार निकलने लगा। आग से घर का सारा समान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। रिछा के वार्ड छह निवासी हाजी नसीम अहमद किसान इंटर प्राइजेज के नाम से खाद का कारोबार करते है। रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब अचानक उनके घर में से आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय हाजी नसीम नमाज पढ़ने गए थे। घर मे उनकी पत्नी अफरोज ही थी। आग की लपटें देख उनकी पत्नी घर से बाहर आ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घर से लपटें निकलता देख अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच गई। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दो मंजिला मकान के निचले स्तर तक आग पर पहुंच गई थी। जिसे बुझाने मे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि रिछा-जहानाबाद मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने भी धुआं देखा। सूचना पर डायल 112 और रिछा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हाजी नसीम ने हाल ही मे मकान का निर्माण कराया है। घर मे करीब तीन करोड़ से ज्यादा लागत लगी है। घर मे ज्यादातर न्यू डिजाइन लकड़ी का काम था। जिससे आग ने ज्यादा रूप ले लिया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।।
बरेली से कपिल यादव
