पौड़ी गढ़वाल/ रिखणीखाल- विकासखण्ड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोबरिया सार एक क्वारन्टीन सैंटर कितना भब्य और कितना रमणीक होगा ये हम आपको इन फोटो के माध्यम से दिखा रहे हैं पहाड़ में ऐसे कई विद्यालय है जिनकी स्थिति बडी खराब हो रखी है जनप्रतिनिधि आते हैं जाते हैं पर कभी इन जगहों पर नजर नहीं मरते यहाँ पर छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं शायद इसीलिये इसके रख रखाव पर किसी का ध्यान नहीं जाता ।
जब इस विद्यालय में पहाड़ी पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मंगत रमोला ने इस स्कूल के प्रधानाचार्य से पूछा कि स्कूल के हालात इतने खराब क्यों है? क्या कोई बजट इसके लिए नही आता तो प्रधानाचार्य जी का जबाब था कि बजट बहुत कम आता है जिससे स्कूल की डेंटिंग पेंटिंग होना भी सम्भव नहीं है।
अब सवाल पैदा होता है कि क्या कभी माननीय विधयाक दिलीप सिंह रावत की नजर नहीं पड़ी इस खस्ताहाल विद्या मंदिर पर क्या अन्य जनप्रतिनिधियों ने कभी इस विद्यालय के मरमत या डेंटिंग पेंटिंग के बारे में शासन प्रशासन के संज्ञान में बात नही डाली
एक आदमी दिल्ली से आता है उसकी नजर विद्यालय की इस खस्ताहाल स्थिति पर पड़ जाती है पर जो यहाँ परमानेंट रह रहे हैं उनकी नजर क्यो नही गई क्या यहाँ के अभिभावक संघ के अध्यक्ष को कभी नहीं दिखी ये खस्ताहाल स्थिति । इस विद्यालय में तकरीबन 50 से60 बच्चे पढ़ते हैं।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट