बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव पनवड़िया की गुड़िया और गांव मे रहने वाली उनकी बहन से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है सरोज पत्नी रमेश उनसे जबरन रास्ता मांग रही थी। रास्ता देने से मना करने पर सरोज ने गुड़िया पत्नी हरिओम से जमकर मारपीट की। झगड़े मे उनके कानों के कुंडल गिर गए। पड़ोस की महिलाओं ने मामला शांत किया। तलाशने पर कुंडल नही मिले। गुड़िया की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सरोज निवासी पनवड़िया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव