बरेली- श्री हरि, श्री कृष्णम वंदे जगत गुरु वंदना के उपरांत अष्ट रास के साथ परदा खुलता है और भगवान कृष्ण गोपीयों संग सुंदर नृत्य रास करते हैं ।भगवान कृष्ण जो सभी कलाओ से पूर्ण है दुनिया को पापा चार अत्याचार ,अनाचार, व्यभिचार से मुक्त कराने के लिए पृथ्वी पर अवतार लेते हैं और जन्म से ही वाल लीलाओं के माध्यम से ब्रज वासियों के कष्ट हरते हैं। उन्हें अभय प्रदान करते हैं ।भगवान की तमाम लीलाओं में से एक बाल लीला है नागनाथन जिसमें विषधर कालिया नाग से त्रस्त यमुनाऔर ब्रजवासियों को अभय प्रदान करते हैं और बिषधर को नई राह दिखाते हैं। कृष्ण जी की सजीव भूमिका निर्वहन, भारत भूषण शर्मा करते हैं तो सारा वातावरण कृष्णमय हो जाता है और वह बुराई पर विजय के नायक बन जाते हैं। लीला प्रतीकात्मक होती है और वह बाल सखा की गेंद लेने यमुना जी में कूद जाते हैं जिसमें विषधर कालिया नाग रहता है मृत्यु के भय से बृजवासियों को मुक्त कराते हैं और भगवान नागनाथन कहलाते हैं ।लीला संदेश देती हुई विश्राम लेती है कि जीवन में लोग मोह , अहंकार , काम , क्रोध , ईर्ष्याजैसे विषैले जहर से ग्रसित हैं,जिससे सिर्फ भगवान कृष्ण नाम सुमिरन ही बचा सकता है। श्री राधा रानी ट्रस्ट के माध्यम से नाथ नगरी बरेली में अद्भुत रास लीला का आयोजन चल रहा है कल भीष्म प्रतिज्ञा लीला का मंचन होगा । रास लीला आयोजन प्रभारी राजेंद्र गुप्ता जी, राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल विधायक , रामसेवक भारद्वाज, पंकज अग्रवाल, भुवनेश अग्रवाल मोहन गुप्ता ,जुगल किशोर साबू, कैलाश शर्मा, अतुल भारद्वाज,अश्वनी अग्रवाल, विजय गोयल सी ए, महेंद्र अग्रवाल, विपिन गुप्ता, कैलाश मित्तल, प्रवीण गोयल ,नवीन ग, जुगल सुखानी, विनोद उपाध्याय आदि का विशेष सहयोग रहा।
पंकज अग्रवाल मंत्री, अजय राज शर्मा मीडिया प्रभारी, कैलाश मित्तल,जुगल सुखानी
रासलीला का तीसरा दिन: कलयुग में भगवान नाम से ही बचा जा सकता है- भारत भूषण शर्मा
