बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को सफाई कर्मियों की शिकायत पर जांच करने नगर पंचायत कार्यालय पहुंची भारत सरकार की राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्या डॉ सुषमा गौडियाल के सामने भाजपा नेत्री और चेयरमैन मे हॉक टॉक हो गई। हालांकि सदस्या ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर सफाईकर्मियों की समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। करीब 15 दिन पहले चेयरमैन के व्यवहार से क्षुब्ध नगर पंचायत सफाई कर्मी राहुल कुमार, संजू कुमार, अनिल कुमार, मदन लाल आदि ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की सदस्या डॉ सुषमा गौडियाल से लिखित शिकायत की थी। जिस पर मंगलवार को करीब दो बजे डॉ सुषमा गौडियाल नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गई। भाजपा वरिष्ठ नेता व उनके पति आकाश पुष्कर उनके साथ थे। भाजपा जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज थपलयाल व सफाई कर्मियों सहित चेयरमैन इमराना बेगम ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जांच के दौरान सफाई कर्मियों और चेयरमैन के बीच तेजी से बाते होने लगी। जिस पर भाजपा नेत्री तेजेश्वरी सिंह नाराज हो गई। उन्होंने सफाई कर्मियों का पक्ष लेते हुए चेयरमैन को खूब खरीखोटी सुनाई। जिसको लेकर चेयरमैन इमराना बेगम ने भी पलटवार कर दिया। जिससे दोनो के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। आयोग की सदस्या ने दोनो लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया। साथ ही चेयरमैन से सफाईकर्मियों के वेतन समय से नही मिलने समेत सभी समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया। भाजपा नेता मनोज थापलयाल ने बताया सफाई कर्मचारी की समस्या का निदान करनें को चेयरमैन को निर्देशित किया है।किसी तरह कोई हंगामा नही हुआ था। भाजपा नेत्री तेजेश्वरी सिंह ने बताया कि चेयरमैन नाराजगी व्यक्त कर सफाई कर्मियों की आवाज दबाना चाह रही थी। जिसके चलते उन्हें हस्तक्षेप करना पड़ा। इस पर चेयरमैन भड़क गई। चेयरमैन इमराना बेगम ने बताया कि मैं तो चुप थी लेकिन उन्होंने मेरे पति पर गलत भाषा मे कमेंट किया था।।
बरेली से कपिल यादव