- 150 कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
- जिला यक्ष्मा केंद्र और निजी संस्थान के सहयोग से लगा स्वास्थ्य शिविर
सीतामढ़ी/बिहार- राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान के दौरान निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कर्मियों की सोमवार को स्वास्थ्य जांच की गयी। शिविर के दौरान लगभग 150 कंस्ट्रकशन कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। स्वास्थ्य जांच के दौरान कर्मियों के पल्स, टेंपरेचर, वजन, रक्तचाप, बलगम जांच, एचआईवी एवं शुगर जांच की गयी। स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन रंजन शरण डीईओ सह लेखापाल जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी एवं एडमिन सरोज सामंतो एवं अमित चटर्जी व त्रिनाथ पांडे के सयुक्त प्रयास से किया गया।
25 यक्ष्मा के संदिग्ध मिले:
स्वास्थ्य जांच शिविर में 25 संदिग्ध यक्ष्मा मरीजों का बलगम सीबीनेट जांच हेतु संग्रह किया गया। वहीं ब्लड शुगर के 12 नए मरीजों की पहचान की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा के सहयोग से पर्याप्त मात्रा में दवा का वितरण कराया गया। डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विगत 5 वर्षों में यक्ष्मा रोग मुक्त हो चुके मरीजों का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कार्यरत सी एच ओ के सहयोग से पुनः स्क्रीनिंग एवं बलगम जांच कर नए रोगियों की खोज की जा रही है एवं प्रत्येक माह की 16 तारीख को सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यक्ष्मा के मुख्य लक्षण जैसे 2 सप्ताह या अधिक से खांसी, बुखार ,वजन का कम होना, बलगम में खून आना, संध्या के समय पसीना आना, चक्कर आना आदि लक्षणों वाले मरीजों की स्क्रीनिंग एवं बलगम जांच कर नये यक्ष्मा रोगियों की खोज की जाएगी। एडमिन सरोज सामंतो द्वारा बताया गया कि निकट भविष्य में रक्तदान हेतु शिविर का आयोजन सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज कंस्ट्रक्शन साइट पर कराने की इच्छा व्यक्त की गई। कैंप में डॉ ओमकार नाथ मिश्रा चिकित्सा पदाधिकारी डुमरा, सीएचओ डॉ प्रणव कुमार एवं कमलेश कुमार, निरंजन ठाकुर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, राजेश कुमार डीआईएसए हेड क्वार्टर एसटीएस श्वेत निशा सिंह, हेड क्वार्टर एसटीएलएस संजीत कुमार एवं संजीव कुमार डीटीसी ने अपना सहयोग दिया।
– बिहार से नसीम रब्बानी