राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हुए जनजागरूकता कार्यक्रम

बरेली/मीरगंज-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कॉलेज में सर्वप्रथम एस डी एम ममता मालवीय एवं तहसीलदार अरविन्द तिवारी व प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार के द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा के चरणों में दीप प्रज्वलन किया गया। एवं प्रधानाचार्य के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम आयोजित किए गए। तत्पश्चात आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सभी उपस्थित जनों को एस डी एम के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता नामक विषय पर निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों द्वारा बहुत अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी ने इन कार्यक्रमों की बहुत सराहना की। तहसीलदार ने वोटिंग का महत्व बताया। एस डी एम ने कहा हम सभी को मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए तभी हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने नए वोटर्स को वोटर आई डी प्रदान की। विभिन्न स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया। बी एल ओ और सुपरवाइजर को भी सम्मानित किया।।प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने सभी उपस्थिजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।इस अवसर पर अरविन्द उपाध्याय श्री कृष्ण यादव हेमन्त सिंह सलिल वर्मा थानेश्वर शांख्यधर सर्वेश शाक्य मनोज पाराशरी धर्मेन्द्र कुमार सुनैना राजेश गिरि सरदार अहमद रामऔतार हिमांशु प्रसाद अरविन्द तिवारी मनोज वर्मा बी बी पांडेय राजवीर रामशरन श्रीकान्त गौड़ लोकेश मौर्य नेमचंद्र मौर्य भानुप्रताप आदि सहित समस्त स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन स्नेह कुमार कुशवाहा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *