बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और भारत रत्न लौह महिला इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकों कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी ।राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने 562 रियासतों को एक कर नव भारत का निर्माण किया ।स्टैचू ऑफ यूनिटी की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के प्रति हम सम्मान प्रकट करते हैं। शिक्षक धर्मराज मौर्य ने महान व्यक्तित्वों भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर व्यापक व्याख्यान देकर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व के बारे में बताया । शिक्षक राजकुमार और प्रभात शर्मा ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई जिसमें मूर्तिजा, शैली विनीता, अंशु राज, अरमान ,गौरी ,संजय कुमार ,प्रियंका, विशाल, कृष्णा, मनीष ,ऋतिक ,तनु ,महेश ,शिवम ,प्रिंस, तुषार को पुरस्कार दिया गया ।पोस्टर प्रतियोगिता में शिवा और अल्फैज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्काउट प्रभारी संतोष कुमार पांडे और पीटीआई डॉ रवि प्रकाश दुबे ने रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ कराई जिसको प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा और वरिष्ठ शिक्षकों कृपाल सिंह और पवन कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया और राष्ट्रीय एकता शपथ कराई।
– पी के शर्मा