बरेली। भाजपाइयों ने राष्ट्रीय अखंडता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया। गांधी उद्यान से शुरू होकर रन फॉर यूनिटी पटेल चौक पर समाप्त हुई। सांसद छत्रपाल गंगवार समय तमाम भाजपा नेताओं ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। छत्रपाल गंगवार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप मे मनाते है। सरदार पटेल से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने युवाओं से आहवान किया कि उनके बताए रास्ते पर हम सबको चलना चाहिए और उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी सभी के पास होनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल हम सबके प्रेरणा श्रोत है और उनके बताए मार्ग पर सभी को चलना चाहिए। इस मौके पर अनिल कुमार एडवोकेट, गुलशन आनंद, पूरनलाल लोधी, विमल भारद्वाज, सीपीएस चौहान, विनोद पागरानी, बंटी ठाकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव