*अंतरिक्ष के क्षेत्र में अनुसंधान के अनेकों अवसर : डॉ रवि प्रकाश शर्मा
बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में बाबा विज्ञान एवं संस्कृति क्लब द्वारा वैज्ञानिक जागरूकता हेतु राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर महान भारतीय वैज्ञानिक भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, प्रधानाचार्य और विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि दी और पूर्व प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा बाबा के योगदान को स्मरण किया ।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक सफलता की प्रथम वर्षगांठ 23 अगस्त 24 को पूरे देश में पहली बार राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जा रहा है । विश्व में भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त हुआ है ।अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान एवं रोजगार के अनेकों अवसर हैं ।इस वर्ष का मुख्य विषय ” चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना है “जो समाज और प्रौद्योगिकी पर अंतरिक्ष अन्वेषण के गहरे प्रभाव पर जोर देता है ।इस अवसर पर उप विषयों विज्ञान नवाचार ,अंतरिक्ष , गणित ,ऊर्जा ,स्वास्थ्य , पर्यावरण आदि पर विज्ञान मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में शिवा और अनस ने रॉकेट प्रणाली ,अयाज और अयान ने भूकंप मापी यंत्र और संतोष कुमारी ने रॉकेट में गणित का उपयोग पर अपने मॉडल प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अफान, चंचल ,शिवम, मोनिका ,जतिन वर्मा, चारु ,अर्श गाजी, प्रशांत, नितिन, लखन कुमार, रुपेश और सीनियर वर्ग में युवराज ,प्रिंस ,राजकुमार , अयाज, तरुण ,अनस, सिमरन, चांदनी ,पूजा, अंजलि ने पर्यावरण, रॉकेट प्रणाली, ऊर्जा पर पोस्टर बनाए ।प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को पुस्तकें देकर एवं पदक बनाकर पुरस्कृत किया । वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शेख समद बशर मुन्ना ,डॉ विनीत पालीवाल और वरिष्ठ शिक्षाविद राजेश शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर शिक्षकों कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव ,अतर सिंह, राजकुमार ,योगेश कुमार अग्रवाल, प्रभात शर्मा , डॉ रवि प्रकाश दुबे ,संतोष कुमार पांडेय , डॉ मंजू मिश्रा, धर्मराज मौर्य तथा सहायक राजकुमार ,चंद्रभान ,सरला देवी, खेवेन्द्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विज्ञान संकल्प कराया।
– पी के शर्मा