राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा अनाथ आश्रम में कन्याओ को वस्त्र वितरण कर रामनवमी एवं बाबा साहब का मनाया गया जन्मदिन

बरेली- राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा रामनवमी के अवसर पर आर्य समाज अनाथालय में कन्याओ के लिए कन्याभोज के साथ वस्त्र वितरण किया अनाथ बच्चो को नए वस्त्र मिलने पर बच्चो के चहरे पर मुस्कान आयी ,व रामनवमी के बारे में बताया गया व ततपश्चात संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 128 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कोतवाली के पास स्थित अम्बेडकर उद्यान में समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सभी ने डॉॅ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
समारोह काे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज ने कहा की बाबा साहेब के इस देश में योगदान को जितना याद किया जाए वो कम है। यह उन्हीं की देन है कि समाज का कमजोर तबका आज आगे रहा है। उन्होंने युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाबा साहेब के सपने को पूरा करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा ने कहा कि अंबेडकर का पूरा जीवन शोषित समाज के लिए लगा रहा।डाॅ. अम्बेडकर को विश्व के महान विचारकों की श्रेणी में बताते हुए कहा कि वे केवल पिछड़े वर्ग बल्कि देश के हरसमुदाय के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष विनीत कश्यप ने कहा कि वर्तमान में बढ़ रहे भेदभाव के मामलों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर पीड़ित समाज की सेवा को आगे आएं।कार्यक्रम में महिला अधिवक्ता नीतू सिंह , युवा प्रकोष्ठ से राजू उपाध्यय , अधिवक्ता से सुनील पांडेय , जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप , अनुज भारद्वाज , अमित शर्मा , शानू गुप्ता , अभय महरोत्रा , दिव्या गुप्ता संजू भैया , आदि उपस्थित रहे ।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *