राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा आक्रोश सभा कर आतंकवाद का पुतला किया गया दहन

बरेली- 14 फरबरी 2019 को जम्बू कश्मीर के पुलबामा में CRPF जवानों पर किये गए आतंकी हमले में जो जवान शहीद हुए संगठन के कार्यकर्त्ताओ में आक्रोश व्यक्त करते हुए पटेल चोक बरेली में आक्रोश सभा कर आतंकबाद पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया गया जिसमें राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज ने कहा कि अब आतंकियो के मरने पर विधवा विलाप करने वालो पर भी शसक्त कार्यवाही हो एक सर्जिकल स्ट्राइक ऐसे गद्दारो के खिलाफ होनी चाहिए । महिला मौर्चा अध्यक्ष दिव्या गुप्ता ने कहा हमे विकास नही आतंकबाद का विनाश चाहिए आक्रोश व्यक्त करने में राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शंकर शर्मा , राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज , महिला अल्पसंख्यक मौर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत नक़वी , राष्ट्रीय सचिव सौरभ शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष संजू भैया , संस्थापक सदस्य सचिन श्याम भारतीय , आमोद शर्मा , प्रदेश महासचिव गौरव गुप्ता , युवा मौर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजू उपाध्याय , अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडेय , महिला मौर्चा अध्यक्ष दिव्या गुप्ता , उपाध्यक्ष सुधा सक्सेना , महासचिव गीतांजलि भाटिया , सयुक्त सचिव गिरीश , मीनाक्षी टंडन , जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप , जिला प्रभारी आलोक सक्सेना , जिला महासचिव अनिल मिश्रा , छात्र प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष अनिल कश्यप , चिकित्सक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष डॉ0 आशीष मौर्य , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष अजय चंद्रा , युवा मौर्चा शिशर परासर , श्रवण पांडेय , छात्र मीडिया प्रभारी अंकित पाठक , अधिवक्ता जिला अध्यक्ष संजीब यादव ,कैंट अध्यक्ष राहुल कश्यप , अल्पशक्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उवैश खान , आदि साथियो ने विरोध आक्रोश व्यक्त किया ।

-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *