बरेली – राष्ट्र जागरण युवा संगठन महिला प्रकोष्ठ की बैठक कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ कार्यालय सीता किरन होटल स्थित आयोजित हुई जिसमें संगठन महानगर इकाई की अध्यक्ष दिव्या गुप्ता जी ने बताया कि महिला शशक्तिकरण हेतु महिलाओं को एकजुट व आवाज उठाने के लिए महिला प्रकोष्ठ के गठन किया जिसमें संगठन का गठन करते हुए सुधा सक्सेना को उपाध्यक्ष , निधि त्रिपाठी को महासचिव , गीतांजलि भाटिया को सचिव , नीमा भंडारी संगठन मंत्री , गिरीश परमान को सयुक्त सचिव , दायित्य पर मनोनीत किया गया जिसने कार्यक्रम में उपस्थित संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष संजू भैया ने समस्त महिला प्रकोष्ठ को शुभकामना दी । इस अवसर पर दिव्या गुप्ता , प्रीति सक्सेना , वर्षा जैन , किर्ती वर्मा आदि उपस्थित रहे है । सभी न नवनियुक्त पध्दिकरियो को बधाई / शुभकामना दी व संगठन से महिला शक्ति को एकजुट करने का संकल्प लिया ।
– बरेली से सौरभ पाठक
राष्ट्र जागरण युवा संगठन महिला प्रकोष्ठ की महानगर इकाई का किया गया गठन
