आजमगढ़- अहरौला विकास खंड के ग्राम पंचायत अतरडीहा मे कोटेदार शेषनाथ पाण्डेय द्बारा ग्रामीणों को राशन वितरण मे अनियमितता की शिकायत पर क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक विजय साहनी द्बारा सोमवार को वहाँ पहुँच कर जाँच किया गया। साथ ही लोगो का बयान दर्ज किया। शनिवार को इस सम्बन्ध मे ग्रामीणों द्बारा माहुल -फूलपुर मार्ग जाम कर दिया गया था जिसे पुलिस ने समाप्त कराया था। पात्र गृहस्थी व अँतोदय कार्ड धारकों की इस शिकायत पर फूलपूर के आपूर्ति निरीक्षक विजय साहनी अतरडीहा गाँव के हनुमान मंदिर पर पहुँच कर 37 अँतोदय कार्ड धारकों व 306 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों मे से दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों से बारी बारी से बयान लिया और उसे रजिस्टर पर दर्ज किया। बयान मे उन्होने ग्रामीणों से यूनिट के हिसाब से राशन और उसके मूल्य के बारे मे पूछा और रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर भी कराया। इस मौके पर प्रधान दिनेश राजभर,सुनील सिंह कोटेदार के पुत्र योगेश पाण्डेय राजेश पाण्डेय,राजकुमार पाण्डेय,महगू प्रजापति,शोभावती शीला धर्मेंद्र गौड़ मोहित आदि तमाम ग्राम वासी उपस्थित रहे।इस सम्बन्ध मे आपूर्ति निरीक्षक विजय साहनी ने बताया कि हमने ग्रामीणों के आरोप की पुष्टि हेतु जाँच कर बयान ले लिया है जल्द ही इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जायेगी आगे की कार्यवाई की जायेगी।
वही कोटेदार ने लगाया प्रधान पर पर खाद्यान्न व रजिस्टर लूटने का आरोप, दी तहरीर
अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा ग्राम सभा के कोटेदार शेषनाथ पाण्डेय ने यहाँ के प्रधान और उनके दर्जनों समर्थको के ऊपर खाद्यान्न सहित वितरण रजिस्टर जबरदस्ती उठा ले जाने का आरोप लगाय है। रविवार देर शाम मुकामी थाने मे इस बावत तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही करने की माँग की है। कोटेदार द्बारा पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा गया कि 11 जुलाई को वह अपने चकब्राह्मनी स्थित आवास पर पात्र गृहस्थी और अँतोदय कार्ड धारकों को राशन वितरित कर रहा था करीब 2 बजे दिन मे यहाँ के प्रधान दिनेश राजभर अपने 20 समर्थको के साथ आये और गाली गलौज देने लगे तथा दस कुंतल से अधिक राशन और वितरण रजिस्टर लूट लिये।इस सम्बन्ध मे कोटेदार ने प्रधान और उनके 20 समर्थको को भी इसमे आरोपित किया है। इस सम्बन्ध मे माहुल चौकी प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि तहरीर मिली है जाँच हो रही जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़