शेरकोट/बिजनौर- राशनकार्ड धारको ने राशन डीलर पर शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में राशन नही दिए जाने का आरोप लगाते हुए डीलर के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
मोहल्ला आचारजां निवासी महिला भगवती, शांति, राजो,पिंकी,सावित्री,क्रांति,प्रकाशो,ओमवती,नन्ही,शीला, मुन्नी,मिथलेश,भूपिया जगदीश,मनोज आदि का कहना है कि राशन डीलर बलराज सिंह उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न नही जाता है।तथा प्रति यूनिट एक किलो खाद्यान्न कम देता है। विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करता है।मंगलवार को भी जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वह बिना खाद्यान्न बाटे दुकान बंद कर चला गया।जिससे आक्रोशित महिलाओ ने प्रदर्शन कर डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।उधर सूचना मिलने पर वार्ड सभासद राधे श्याम सैनी भी मौके पर आ गए थे।
रिपोर्ट – अमित कुमार रवि शेरकोट