हरदोई -हरदोई में बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा पर आज सुबह आतिशबाजियो के साथ जीत का जश्न मनाते हुए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलो का दहन किया गया। देश में मात्र यूपी के जनपद हरदोई में दशहरा से एक दिन बाद में अखाड़े की रामलीला करते हुए रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलो का दहन किया जाता है जो कि आसपास के जिलों में काफी मशहूर है और हरदोई में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलो का दहन को देखने के लिए आसपास के जनपदों से भी लाखो की संख्या में जनता पहुंची और अखाड़े की रामलीला के बाद जनता ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरन के पुतलो का दहन देखा । लाखो की संख्या में पहुंची जनता के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे और चपे चपे पर पुलिसफोर्स को तैनात किया गया था।
– आशीष सिंह