वाराणसी/जंसा -आराजी लाइन विकास खण्ड के चौखंडी स्थित रामलीला मैदान में प्रभु अस्मरण के निमित अति रूद्र महायज्ञ कथा का आयोजन 20 मई से 30 मई तक किया गया जाएगा।वृन्दावन के प्रख्यात कथा वाचक रमेश जी महाराज भक्तो को कथा रसपान करायेगे।कथा के पूर्व रविवार सुबह देहली विनायक स्थित गणेश मंदिर पर से महिलाओ ने सर पर 108 कलश लेकर यात्रा प्रारम्भ की जो भाऊपुर,भिखापुर होते हुये कथा स्थल स्थित पंडाल पर जा कर समाप्त हुयी। महिलाये एक ही रंग के पित वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुयी।प्रति दिन शायं 7 से 9 बजे तक रमेश जी महराज श्री राम कथा आरम्भ करेंगे कथा अस्थल पर 5000 हजार लोगो की बैठने की ब्यवस्था की गयी है।कार्यक्रम के सुरक्षा ब्यवस्था की जिमेदारी एंटी करप्शन कमेटी के पीआरओ अनिल मिश्रा ने लिया।वही कार्यक्रम के बारे में आचार्य पण्डित सभाजीत पाण्डेय ने बताया की इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक 3 वर्ष पर एक बार होती है अधिमास लगने पर यह कार्यक्रम भव्य रूप से होती है।इस अवसर पर श्रीकेश पाण्डेय,जिलाजीत, सोहन्त लाल, संजय, विकास, मोनू, टिंकू, मयंक, सीपू,दिपु,सविता,निर्मला,बिमला,मैहर,भानमती,पुष्पा,सावित्री सहित सैकड़ो महिलाये शामिल रही।
– जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट