बिहार:(हजीपुर)वैशाली जिला अंतर्गत महुआ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ गोविंदपुर सिघाड़ा में सोमवार को रामपुर सिघाड़ा स्थित कालीमंदिर के समीप से बेल तोड़ने का कार्यक्रम सम्पनन हुआ। वही अहले सुबह से ही भक्तों का मंदिर परिसर में पहुँचना शुरू हो गया। मेला कमिटी के सदस्य विरेन्द्र सिंह ने बताया कि माता के दर्शन के लिए आयोजकों दवारा खास रणनीति बनाई गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ के समय वाॅलिएटर, मंदिर परिसर तथा आस- पास में पुरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। जो भक्तों को शांतिपूर्वक माता के दर्शन कराने मे भक्तों की मदद करेंगे । मालूम हो रात्रि स्थानीय श्रद्धालु बिट्टू सिंह , कुंदन सिंह सहित हजारों लोगों की उपस्थिति में जब माता का प्रसिद्ध आचार्यो की मंडली द्वारा नेत्र संस्कार के बाद पट श्रद्धालु भक्तों के लिए खोला गया, तो घंटो माता के जयघोष से सम्पूर्ण इलाका गुंजने लगा । मनोकामना सिद्धी एवं बलीप्रथा के लिए प्रसिद्ध इस मैया के दरबार में सभी कार्य विधिवत एवं समय से संचालित होना सबसे बड़ी खाश्यित है। इतना ही पूजा के दौरान आसपास के गाँव एवं इलाके में अतिथियों का बड़ी संख्या में अपने संबंधियों के आना होता है ,जो यहाँ पूजा के दौरान रहकर मेला का आनंद उठाते है। मौके पर मोहन सिंह ,सोहन सिंह ,रघुवंश सिंह ,टनटू राजपूत ,नरेश राम ,लालू सिंह , विक्की सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।।
– नसीम रब्बानी,पटना- बिहार।