रामपुर और पाडली बाहर, क्या अब फिर अटकेगा रुड़की नगर निगम चुनाव

रुड़की/हरिद्वार- रुड़की नगर निगम चुनाव एक बार फिर से लंबे समय के लिए अटकता नजर आ रहा है। केबिनेट ने पाडली और रामपुर को बाहर निकालने का फैंसला लिया है जिसके खिलाफ कलियर विधायक फुरकान हाईकोर्ट जाने का एलान कर चुके है यशपाल राणा ने भी इस फैंसले का विरोध किया है।

देहारादून में शनिवार को प्रदेश केबिनेट की बैठक हुई। उसमें जैसा कि पहले से ही माना जा रहा था पाडली और रामपुर को नगर निगम रुड़की क्षेत्र से बाहर निकालने का फैंसला लिया गया। इसके साथ ही आसफ नगर, मोहनपुरा और इस्माइलपुर को जोड़ने का प्रस्ताव भी केबिनेट में पास हुआ है।अब केबिनेट के इस फैंसले के बाद रुड़की नगर निगम की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। विधायक फुरकान अहमद ने दोनों गांवों को बाहर निकाले जाने का विरोध किया है और कोर्ट में कैबिनेट के इस फैंसले को चुनौती देने का एलान किया है। वही निवर्तमान मेयर यशपाल राणा ने इस फैंसले को कोर्ट की अवमानना करार दिया। अब इस स्थिति में नगर निगम रुड़की का यह मामला फिर से कोर्ट पहुंचता है तो चुनाव में कुछ लेटलतीफी होनी तय है। वही नए शामिल हुए क्षेत्रो से आपत्तियां भी आ सकती है अगर आपत्तियां नही आई तो नगर निगम क्षेत्र का अब नए सिरे से परिसीमन तो होना ही है तो इस स्थिति में चुनाव कुछ दिन और लटक सकते हैं।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *