सिरौली, बरेली। रामनगर शाहबाद स्टेट हाईवे पर गांव हरदासपुर और संग्रामपुर के बीच शनिवार शाम दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव आनंदपुर उर्फ उदयभानपुर निवासी सुरेंद्र लोधी (28) पत्नी राजेश्वरी और तीन वर्षीय बेटे प्रमोद के साथ शनिवार सुबह बाइक से ससुराल कुढ फतेहगढ़ गए थे। लौटते समय हरदासपुर और संग्रामपुर गांव के बीच गांव किटौना निवासी ठाकुरदास (35) की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे मासूम समेत चारों लोग गम्भीर घायल हो गए। राहगीरों ने आनन फानन मे सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर भेजा। जहां चिकित्सक ने सुरेंद्र और ठाकुरदास को मृत घोषित कर दिया। राजेश्वरी व उनका बेटा प्रमोद घायल है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आनंदपुर उर्फ उदयभानपुर के ग्रामीणों के अनुसार सुरेंद्र तीन बहन और दो भाइयों में सबसे बड़े थे। वही किटौना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरदास ससुराल मैनपुरी मे राखी लेकर जा रहे थे। रास्ते मे यह हादसा हो गया। ठाकुरदास एक बेटा और दो बेटी हैं। वह कानपुर मे मजदूरी करते थे। दो भाई और बहन मे सबसे छोटे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव