बरेली । चौबारी स्थित गंगा स्नान मेले में स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया ।सुबह एक नौनिहाल तथा दोपहर के समय एक 22 वर्षीय युवक रामगंगा में स्नान करते समय डूबे।पुलिस प्रशासन ने गोताखोर पानी में उतारे , लेकिन ढूंढने में नाकाम रहे । डूबने वालों में महेशपुर ठाकुरान गांव का नौनिहाल सुमित(9) तथा मंडोली गांव का धर्मेंद्र (22)शामिल है । इनमें सचिन अपने पिता के साथ स्नान कर रहा था , तो धर्मेंद्र दो अन्य दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहा था ।घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी सीमा यादव घटना स्थल पर पहुँची।और वस्तु स्थिति से शीर्ष पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। इस बार गंगा स्नान मेला में प्रशासन की तैयारियां धरी रह गई ।घाटों के आसपास गंदगी तथा दर्जनों गोताखोर लगाने के बाद भी नौनिहाल और युवक दोनों डूब गए । इसके अलावा करीब 4-5 घंटे से रामगंगा पुल पर लगे जाम ने अवस्थाओं की पोल खोल दी । यात्री गंतव्य को जाने के लिए परेशान रहे। मेले में अपार भीड़ आने के कारण ट्रेन की छत पर सवार होकर यात्रियों को यात्रा करनी पड़ी । सड़क पर लगे जाम के कारण पुल की रेलिंग से होकर जान हथेली पर रखकर सफर करते भी लोग दिखे ।
रामगंगा में स्नान करते समय दो डूबे :भीड़ अधिक होने से लगा जाम
