बरेली। कार्तिक पूर्णिमा पर बरेली के रामगंगा चौबारी मेले मे बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मध्य रात्रि से स्नान शुरू हुआ तो रामगंगा के घाट हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठे। लाखों श्रद्धालुओं ने रामगंगा में आस्था का डुबकी लगाई। स्नान के बाद दान कर पुण्य कमाया। स्नान के दौरान कोई हादसा न हो, इसको ध्यान मे रखते हुए घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस-पीएसी के जवान तैनात किए गए है। गोताखोर भी लगाए गए है। स्नान पूजन के बाद श्रद्धालु चौबारी मेले में खरीदारी करने में जुट गए। वही बच्चों ने झूलों व खेल-तमाशों का आनंद उठाया। रामगंगा के किनारे चौबारी मेले में तबुओं का शहर बसा है। कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले ही लोग चौबारी पहुंचना शुरू हो गए थे। मंगलवार को रातभर टैक्ट्रर-ट्रॉली से अपने परिवार व घरेलू सामान के साथ चौबारी मेला पहुंचते रहे। रात मे रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा मेला परिसर जगमगाता रहा। मध्य रात्रि के बाद घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। सुबह होते-होते घाट पर पैर रखने तक की जगह नहीं रही। रामगंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पूजा-पाठ और दान कर पुण्य कमाया। चौबारी मेले मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और वाहनों के दबाव के कारण सुबह करीब साढ़े नौ बजे से बदायूं मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति रही। वाहन रेंग-रेंगकर चले। जाम के कारण श्रद्धालुओं को भी परेशानी हुई। वहां तैनात पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने के लिए जुटे रहे। चौबारी मेले परिसर के बाहर ही स्वागत के लिए बड़ा गेट बनाया गया है। इसी के साथ खाने-पीने की दुकानों से लेकर, सिल बट्टा, कपड़े, खिलौने, सजावटी सामान, पर्स आदि की दुकानें लगी है।।
बरेली से कपिल यादव
