बरेली। दशहरा पर रामगंगा घाट पर लाखो श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। उसके बाद मेले का जमकर आंनद लिया। रामगंगा तट पर आस्था का मेला उमड़ पड़ा। भोर से ही रामगंगा तट पर लोगों की भीड़ जुट गई। शुभ मुहूर्त में स्नान आरंभ हुआ। लोगों ने भक्तिभाव से रामगंगा में पूजन-स्नान किया। तट पर जगह-जगह वेदी सजाकर लोगों ने पूजा-अर्चना की। एहतियातन तट पर पुलिस, पीएसी और गोताखोरों की टीम तैनात रही। रामगंगा तट पर सोमवार की देर रात से ही भक्तों का जुटना शुरू हो गया था। भोर से पहले ही तट श्रद्धालुओं की भीड़ आ गई थी। ब्रह्म मुहूर्त में गंगा दशहरा का पावन स्नान आरंभ हुआ। लोगों ने भक्तिभाव से रामगंगा में स्नान किया। भगवान भाष्कर का आचमन किया और जगत के कल्याण की कामना की। तट पर जगह-जगह वेदी सजाकर आस्थावान लोगों ने पूजन किया और इस मौके पर लोगों ने जरूरतमंदों को दान दिया। तट के किनारे मेला सजाया गया। मेले में महिलाओं और बच्चों की भीड़ अधिक रही। रामगंगा में जब भीड़ स्नान करने जुटी तो किसी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ गोताखोरों की टीम अलर्ट रही। पुलिस की तरफ से लोगों को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए कई बार लाउड स्पीकर पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही तट पर गोताखोरों की टीम तैनात रही, जो लोगों को गहरे पानी में जाने से रोक रही थी। गंगा दशहरा के मौके पर रामगंगा तट पर मेला सजाया गया। श्रद्धालुओं के लिए मेले में उनकी जरूरतों के सामान व चाट, पकौड़ी और जलेबी के स्टॉल भी लगे थे। जिसका मेले में आने वाले जमकर लुत्फ उठा रहे थे। जलेबी पकौड़ी की दुकान पर भारी संख्या में भीड़ लगी थी। मेले में कई प्रकार के झूले बच्चों के खिलौने, गुड़िया गुड्डे मेले की शोभा में चार चांद लगा रहे थे। यहां स्थानीय दुकानदारों के स्टॉल लगे हैं। स्नान-पूजन के बाद लोगों ने मेले में जरूरत के सामान की खरीदारी की। मेले में लकड़ी, लोहे और पत्थर के सामान की कई दुकानें हैं। मेला परिसर में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन के साथ ही कई सामाजिक संगठनों के शिविर लगाए गए हैं।
बरेली से कपिल यादव