राम, जानकी, शिवजी व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ प्रारम्भ:निकली भव्य कलश यात्रा

कुशीनगर- जनपद के फाजिलनगर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्रामसभा सपहाँ मे नव निर्मित मन्दिर मे श्री राम जानकी, श्री शिवजी एवं श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
ज्ञातव्य हो कि ग्रामसभा सपहाँ मे नव निर्मित मन्दिर मे प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित यज्ञ के प्रथम दिन मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा नेता बैरिस्टर जायसवाल जी ने मुख्य यज्ञकर्ता पंडित विनोद पाण्डेय जी एवं यजमान जनों को माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात बतरौली, अवरवाँ सोफीगंज, बैरागी पट्टी, गांगीटीकर, भलुहीं, देवपोखर, सोन्दिया बुजुर्ग सहित आसपास के गांवों से पहुंची लगभग ग्यारह सौ कन्याओं एवं ग्रामीणों ने हाथी, घोड़ों व अन्य वाहनों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा प्रारम्भ किया तथा भलुहीं, गड़हियां होते हुए मधुरियां घाट से जल प्राप्त कर पुनः फाजिलनगर, अवरवाँ के रास्ते कलश यात्रा के यज्ञ स्थल सपहाँ पहुंचने पर सभी श्रद्धालुओं मे प्रसाद वितरण किया गया।बता दें कि आज से 28 फरवरी तक आयोजित प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के मुख्य यज्ञकर्ता पंडित विनोद पाण्डेय जी हैं जबकि प्रवचनकर्ता के रूप में सुश्री शांति श्रेया की गरिमामय उपस्थिति के साथ साथ प्रत्येक रात्रि को अयोध्या से आए रामलीला मण्डली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।
इस अवसर पर कुशीनगर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि, युवा नेता राजन शुक्ल सहित यज्ञ समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रामनयन पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, संरक्षक मण्डल नरेन्द्र पाण्डेय, हर्ष कुमार पाण्डेय, छोटेलाल कनौजिया, आद्या प्रसाद पाण्डेय, रामकिशुन आर्य, कोकिल प्रसाद, विजय पाण्डेय, रामप्रीत शर्मा, रामकिशुन शर्मा के साथ साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
अंतिम विकल्प न्यूज के लिए कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *