*कम खर्च में मिलेगा बेहतर ईलाज-स्वामी नित्यशुद्धानंद
*रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय मानव सेवा में समर्पित-डॉ. प्रेमलाल
हरिद्वार – उपनगर कनखल स्थित श्री राम कृष्ण मिशन अस्पताल में आज न्यू हाई डिपेंडेन्सी यूनिट का उद्घाटन मुख्यअतिथि हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रेम लाल और राम कृष्ण मिशन मठ के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उनके साथ डिप्टी सीएमओ डाक्टर साकिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सीएमओ डा. प्रेम लाल ने कहा कि 117 सालों से राम कृष्ण मिशन चिकित्सालय एवं मठ मानव सेवा में समर्पित है। गरीबों की सेवा ही भगवान की सेवा है। श्री राम कृष्ण मिशन मठ और चिकित्सालय के स्वामी और चिकित्सकों तथा स्टाफ के अन्य सदस्यों ने इस बात को साकार किया है कि मनुष्य का सबसे बडा धर्म मानव सेवा है। डॉ लाल ने कहा कि मिशन के सभी सदस्य सौभाग्यशाली है कि मठ और चिकित्सालय की सेवा करने का उन्हें मौका मिला है।
सीएमओ डॉ लाल ने मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे चालीस सालों से निस्वार्थ, पूरी लगन और समर्पित भाव से मिशन की सेवा में लगे हैं। उनका जीवन समर्पित भाव से मानव सेवा में लगा है। वे सच्चे संत हैं और वे राम कृष्ण मिशन मठ की रीढ हैं।
इस अवसर पर स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने बताया कि राम कृष्ण मिशन चिकित्सालय में शुरू की गई आठ बिस्तरों वाली न्यू हाई डिपेंडेन्सी यूनिट जनपद हरिद्वार की पहली यूनिट है। जिसमें मरीजों को कम खर्च में आईआईसीयू के खर्चे से आधे दामों पर चिकित्सा की उच्च स्तरीय सेवाये मिलेंगी। इसके निर्माण में 15 लाख रूपये की लागत आई है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि इस यूनिट के खुलने से राम कृष्ण मिशन चिकित्सालय के इतिहास में एक नया अध्याय जुड गया है और राम कृष्ण मिशन चिकित्सालय हमेशा संन्यासियों और गरीबों की सेवा के लिए समर्पित भाव से सेवारत है। इस अवसर पर स्वामी उमेश्वरानंद, स्वामी देवतानंद, स्वामी हरिमहिमानंद, स्वामी कमलाकांतानंद, स्वामी इडयानंद, वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर समरजीत चौधरी, डा. अखिलेश सिंह, डा. अश्वनी अनेजा, डा. अरूणा कुलकर्णी, डा. मधु शाह, डा. रश्मि, डा. कीर्ति त्यागी, डा. अर्चना, डा. सीमा सिंह तथा नर्सिंग सुपरिडेंटड मिनी योन्हानन मौजूद थे। मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने मुख्य अतिथि सीएमओ डा. प्रेमलाल और डिप्टी सीएमओ डॉ साकिया का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।