बरेली। राधा स्वामी सत्संग ब्यास नैनीताल रोड स्थित गांव करमपुर चौधरी द्वारा हर रोज सुबह-शाम हजारों जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है और हजारों लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रबंधक कपिल छाबड़ा और सेवक राजेश नेहलानी ने बताया कि सारा खाना सफाई को ध्यान में रखते हुए और उचित दूरी बनाकर घी में तैयार किया जाता है। हर इंसान तक खाना पहुंचाया जा रहा है ताकि कोई भी भूखा न रह जाए। खाना जरूरतमंद और बेसहारा लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। यह भी बताया कि सत्संग ब्यास मीरगंज, हरेली अलीपुर, बहेड़ी में भी भोजन व राहगीरों के रुकने की पूरी व्यवस्था की गई है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने इस महामारी से बचने को प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का सहयोग दान किया है व पंजाब, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर सरकार को भी 1 करोड़ रुपये का सहयोग दान किया है।।
– बरेली से कपिल यादव