आजमगढ- भारतीय जनता महिला मोर्चा का विजय संकल्प महिला सम्मेलन का आयोजन भंवरनाथ स्थित एक मैरेज लॉन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा संचिता बनर्जी ने किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वाति सिंह मौजूद व विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ मौजूद रहे। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने भाजपा को आजमगढ़ सीट पर विजय दिलाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में 30 मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सम्मेलन को सम्बोधित करती हुई राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने मोदी सरकार में महिलाओं के लिए चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहाकि आज तक कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के उत्थान के बारे में नहीं सोचा। बल्कि उनको पीछे करने का काम कियां। आगे उन्होने तीन तलाक पर विरोधी पार्टियों को जमकर आड़े हाथ लिया। कहाकि जब मुस्लिम महिलाओं से वोट चाहिए होता है तो उनको अर्नगल बयान देते हुए मजहबी भाषाओं में फंसाया जाता है। लेकिन नरेन्द्र मोदी जी ने अपना नियत साफकर खुलकर तीन तलाक के खिलाफ रहे। हमारी मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जाता है। वहीं अन्य पार्टियां इन गंभीर मामलों पर राजनीति कर सिर्फ वोट लेने का काम करते है।
जिलाध्यक्ष डॉ संचिता बनर्जी ने सपा बसपा के गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहाकि अपने अस्तित्व को बचाने व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए इन दो पार्टियों का मेल हो रहा है। लेकिन जनता इन दलों के मंसूबों को समझ चुकी है और इनको मुंह के बल गिराने का काम करेगी। संचालन जूही श्रीवास्तव ने किया।
सम्मेलन को जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ, माला द्विवेदी, विभा बर्नवाल, बबिता जसरासरिया आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान सविता सोनकर, डा पूनम सिंह, अल्का सिंह, जिशान फातिमा, नजराना, सरोज सिंह, अंजना सिंह, नीतू शुक्ला, पिंकी दूबे, कुसुमलता, किरन, रूपम गुप्ता, अर्चना सिंह, अर्चना बर्नवाल सुनीता श्रीवास्तव, सुमन सिंह, अमितलता सिंह, अंशू सिंह, विनय गुप्ता, पंकज सिंह, हरिबंश मिश्रा आदि मौजूद रहै।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़