लखनऊ । इंदिरा शुक्ला द्वारा लिखित पुस्तक ‘ देश के विभाजन के जख्म ‘ का राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विमोचन किया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि देश का विभाजन एक ऐसा दर्द रहा है, जिससे दोनों राष्ट्रों के लोगों को अत्यंत कठिन स्थितियों से गुजरना पड़ा। विभाजन के दौरान इंदिरा शुक्ला के परिवार ने जो विभीषिका देखी, उसका दंश झेला और उसके उपरान्त फिर से नींव का निर्माण किया, जो मानव के दृढ़ निश्चय की विजय है। उन्होने अपनी पूरी दास्तान को इस पुस्तक में समेटने का सफल प्रयास किया है।
लेखिका इंदिरा शुक्ला ने बताया कि इस पुस्तक में उन्होने 11 विभिन्न विषयों के माध्यम से अपनी आत्मकथा प्रस्तुत की है।