राज्य में युवा पीढ़ी के नेताओं ने छात्रसंघ चुनावों को जल्द आयोजित करने की रखीं मांग : रविन्द्र सिंह भाटी

राजस्थान/बाड़मेर- राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर निरंतर सक्रिय “ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति” के प्रतिनिधि मंडल ने आज शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी से उनके जयपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए संघर्षशील छात्र नेताओं एवं प्रतिनिधियों के साथ छात्रसंघ चुनावों को लेकर व्यापक एवं विचारपूर्ण चर्चा हुई।

विधायक भाटी ने छात्र प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट रूप से कहा कि छात्रसंघ चुनाव लोकतांत्रिक परंपराओं की आधारशिला होते हैं, जो युवाओं को नेतृत्व, भागीदारी और जवाबदेही का प्रथम मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि वे सदैव से छात्रसंघ चुनावों के आयोजन के पक्षधर रहे हैं, और उनका मानना है कि राज्य सरकार को छात्र समुदाय की भावनाओं और लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान करते हुए शीघ्र छात्रसंघ चुनावों की घोषणा करनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में सक्रिय भागीदारी और सामाजिक चेतना की शुरुआत छात्र जीवन से होती है। ऐसे में छात्रसंघ न केवल नेतृत्व निर्माण का माध्यम हैं, बल्कि ये मंच युवाओं को जनहित, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के महत्व से भी परिचित कराते हैं।

भाटी ने समिति के युवा प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को संबंधित मंचों पर मजबूती से उठाएंगे और छात्र समुदाय की मांगों को न्याय दिलाने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति लोकतंत्र की सबसे बड़ी ऊर्जा है और उसे दबाया नहीं जाना चाहिए, बल्कि सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। इस मुलाकात को छात्र प्रतिनिधियों ने सकारात्मक और उत्साहवर्धक बताया और विधायक भाटी के समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *