बहेड़ी, बरेली। बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने बहेड़ी तहसील सभागार मे फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने महिलाओं को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोग की प्रतिबद्धता दोहराई। सुनवाई के दौरान दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, संपत्ति विवाद और कार्यस्थल पर उत्पीड़न से संबंधित कई मामले सामने आए। आयोग की सदस्य ने प्रत्येक मामले की गंभीरता को समझते हुए पीड़ितों को कानूनी सहायता और उचित मार्गदर्शन दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा राज्य महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है और हर संभव प्रयास कर रहा है। ऐसी जनसुनवाइयों का उद्देश्य महिलाओं को अपनी समस्याओं को सीधे आयोग तक पहुंचाने का एक मंच देना है, ताकि उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो सके। इस दौरान एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार भानू प्रताप, अमिता अरोरा, हृदयेश पंडित समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव